राजकोट : नवनियुक्त शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वतीजी का रतनपर में हुआ स्वागत

0
200

गुजरात : गत दिनों नवनियुक्त शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वतीजी का राजकोट के रतनपर पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ। ज्ञात हो कि, द्वारका एवं ज्योतिष्मठ पीठ के शंकराचार्य प.पू. श्री स्वरूपानंद सरस्वतीजी के ब्रह्मलीन होने के पश्चात द्वारका पीठ के नवनियुक्त शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वतीजी के चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर परिसर, रतनपर, राजकोट में आगमन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। श्रृद्धालुओं ने उनका सम्मान करते हुए उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पूज्य श्री ने पुरानी स्मृतियां स्मरण के साथ शुभकामनाएं प्रदान की। स्वामिनारायण मंदिर भूपेन्द्र रोड के कोठारी पूज्य श्री राधा रमण स्वामी और बालाजी हनुमान के कोठारी श्री विवेक सागर स्वामी एवं परम भक्त श्री चेतनभाई रामाणी और शंकराचार्यजी के कृपा पात्र भक्त महेश परसाणा ने भी उपस्थित रहकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथेरिया ने भी नवनियुक्त शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वतीजी का रतनपर आगमन पर स्वागत किया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here