उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक, उपराष्ट्रपति धनखड़ 14 मई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अस्थाई हेलीपैड पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी होंगी। शुक्रवार को वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर ने अस्थाई हेलीपैड पर लैंडिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसे लेकर पुष्कर में प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दौरान पुष्कर उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार, रुपनगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत पुष्कर पहुंचने वाले है। 14 मई को वो हेलिकॉप्टर के जरिए पुष्कर के जाट विश्राम स्थली के पास बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे। अपनी एक दिवसीय पुष्कर यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जगतपिता ब्रह्मा मंदिर और जाट समाज के शिव मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे। उपराष्ट्रपति की पुष्कर यात्रा को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके चलते आज शुक्रवार को हेलीकॉप्टर के जरिए रिहर्सल की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें