करौली जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान के अन्तर्गत 24 घंटे में करीब 579 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस पूरी कार्रवाई में जिले के लगभग 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की 104 टीम शामिल रहीं। जिले भर के संदिग्ध स्थानों पर जिला पुलिस की टीमों द्वारा दबिश देकर आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ सट्टा तथा अवैध खनन जैसे अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ा गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, करौली जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में 24 घंटे में 579 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की 104 टीम शामिल रही। करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया। अभियान में जिले के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई में 800 पुलिसकर्मियों की 104 टीमों ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के 473 ठिकानों पर दबिश देकर 579 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें