जयपुर : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में 7 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं, इनमें से 6.28 लाख कनेक्शन काफी समय से उपयोग में नहीं लिए जा रहे थे। वहीं 60 हजार से ज्यादा कनेक्शन केवल अलवर-भरतपुर बेल्ट के मेवात एरिया के बताए जा रहे हैं जो कि ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध से जुडे थे। यह सभी नंबर फर्जी आईडी के माध्यम से उठाए गए थे। मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों के अनुसार जो नंबर लम्बे समय से उपयोग में नहीं थे ऐसे करीबन 6.28 लाख कनेक्शन थे, जिन्हें बंद किया गया। इसके अलावा मेवात क्षेत्र में बिना वेरीफिकेशन करवाए करीबन 60 हजार कनेक्शन चल रहे थे, जिन्हें बंद किया गया। वहीं, एक ही फोटो से कई फर्जी कनेक्शन लेने के मामले में लगभग 12 हजार से ज्यादा कनेक्शन बंद किए गए हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजस्थान में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध ने न केवल आमजनता बल्कि दूरसंचार विभाग और पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। इन पर कंट्रोल के लिए पुलिस और दूरसंचार विभाग की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है, लेकिन ये मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। पिछले कुछ महीनों की रिपोर्ट देखें तो दूरसंचार विभाग ने राज्य में करीबन 7 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन को बंद किया है। ये कनेक्शन फर्जी आइडी के जरिए उठाए थे और पुलिस प्रशासन व टेलीकॉम विभाग की नजर में सदिग्ध थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें