भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने देर रात को अलवर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला आबकारी अधिकारी को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, आबकारी अधिकारी ने लाइसेंस सुधा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में 6 लाख रुपए व 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।
मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरएएस अधिकारी को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी जयपुर के उप महानिदेशक पुलिस रणवीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अलवर द्वितीय इकाई के उपाधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी की टीम ने अलवर जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सुरेश कुमार ने शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ऐसे में परेशान ठेका संचालक एसीबी के पास पहुंचा व मामले की शिकायत एसीबी को दी।
बताते चले कि, एसबी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल ने कहा कि एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया। इस पर ठेका संचालक को रिश्वत की राशि देकर भेजो गया। इस पर ठेका संचालक रिश्वत की राशि देने जिला आबकारी अधिकारी के पास पहुंचा। आबकारी अधिकारी ने रिश्वत की राशि अपनी गाड़ी में रखने के लिए कहा। ठेका संचालक के इशारे करने के बाद एसीबी की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को तीन लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि आबकारी अधिकारी की गाड़ी से बरामद की है। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि तीन लाख रुपए एक दिन पहले आबकारी अधिकारी ने लिए थे व तीन लाख की राशि अभी ली थी। अलवर के बुद्ध विहार स्थित सरकारी आवास पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें