राजस्थान में RPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड के कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जेडीए ने आज बुलडोजर चला दिया। मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत भी चुनावी साल में चल पड़े हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, नोटिसों का जवाब तय टाइम पीरियड तक भी नहीं मिलने पर उचित प्रक्रिया अपनाकर और ऑथोराइज स्तर पर परमिशन लेकर अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा मशीन, 3 ड्रिल, 2 कटर और मजदूरों की सहायता से बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की गई।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी जेसीबी के साथ गोपालपुरा बायपास क्षेत्र में एक इमारत के कुछ हिस्से को गिराने के लिए पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार ये अवैध रूप से बनाया गया है। राजस्थान की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की जयपुर स्थित कोचिंग अधिगम पर जेडीए का बुलडोजर चला दिया है। सोमवार को सुबह हुई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें