राजस्थान के अजमेर जिले में झूला टूटने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें करीबन 11 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर के कुंदन नगर इलाके में फुस कोठी के नजदीक डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। मंगलवार को करीब 30 फीट की ऊंचाई से अचानक से एक टावर झूला टूट गया। हादसे के समय करीब 25 लोग झूले पर सवार थे। घायलों में बच्चे और महिलाएं हैं, इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झूले के गिरते ही झूला चलाने वाला और उसका साथी भाग गए हैं। घटना के दौरान यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अजमेर के कुंदन नगर में बने डिज्नीलैंड में मंगलवार को केबल टूटने से झूला अचानक 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। हादसे में लगभग 7 बच्चों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। झूले में कुल 25 लोग बैठे थे। दुर्घटना के बाद मेले से झूला संचालक के साथ ही सभी दुकानदार फरार हो गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें