भरतपुर : शहर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई है। एसीबी ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा अलवर के अधीक्षक और निरीक्षक को एक कार में 4 लाख रुपये की रिश्वत ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी एक ऑयल मिल मालिक को धमका कर 10 लाख की मांग कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CGST अलवर का अधीक्षक धनराज कुमावत एवं निरीक्षक विनय ने भरतपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऑइल मिल पर 9 करोड रुपए का फर्जी स्टॉक बताकर मालिक को धमकाया और 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर परिवादी के विरूद्ध केस बनाकर गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गई थी। उक्त मामले में आरोपियों से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है।