मीडिया की माने तो, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के सह प्रभारी विजय राहटकर ने कहा कि भाजपा एक से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए PM मोदी के नौ वर्ष के सफल कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। इसी के तहत आज गृह मंत्री अमित शाह यहां गांधी ग्राउंड में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में इसी वर्ष के अंत मे चुनाव होने वाले हैं। इसी चुनाव में भाजपा का विजयी शंखनाद नकारने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उदयपुर आ रहे हैं। वह उदयपुर शहर के बीच में स्थित गांधी ग्राउण्ड में लोकसभा स्तरीय एक जनसभा को सम्बोधित करेंगें। सभा मे संभागभर से लोग आएंगे। सभा से एक दिन पहले पूर्व CM वसुंधरा राजे देर शाम उदयपुर पहुंची और साथ ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया। मीडिया सूत्रों की माने तो, गांधी ग्राउण्ड में आयोजित उदयपुर लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्बोधित करेंगे। अमित शाह दिल्ली से रवाना होकर दोपहर को 12 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां पर उनका स्वागत किया जाएगा। 12.30 बजे वे गांधी ग्राउण्ड में पहुचेंगे। उनके साथ-साथ इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड भी सम्बोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें