रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल पर राजस्थान के पाली जिले को विशेष रेलगाड़ी से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस वर्ष अब तक जिले को बीस करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति की जा चुकी है।
यह जल गाड़ी प्रतिदिन भगत की कोठी स्टेशन से जोधपुर तक औसतन तीन बार जाती है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पाली इलाके में पानी की समस्या का समाधान होने तक विशेष रेलगाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए हैं। रेल मंत्रालय राजस्थान के पेयजल संकट वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति की पहल कर रहा है।
courtesy newsonair