राजस्थान: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 6 NH परियोजनाओं और 7 ROB का लोकार्पण और शिलान्यास किया

0
44
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 6 NH परियोजनाओं और 7 ROB का लोकार्पण और शिलान्यास किया
Image Source: Twitter @nitin_gadkari

केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नितिन गडकरी ने आज राजस्थान में 2050 करोड़ रुपये की  6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 7 ऊपरी पूल का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में सड़क नेटवर्क को मजबुती देते हुए आज हनुमानगढ़ में 2050 करोड़ रुपए की लागत से 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का एवं सेतुबंधन योजना के तहत 7 आरओबी का सांसद निहाल चंद, सांसद राहुल कस्वां, सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनिया  तथा अन्य विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर 501 करोड़ रुपए की लागत से 172 किमी बीकानेर से सूरतगढ़ 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग निर्माण का आज लोकार्पण हुआ। इस परियोजना में बीकानेर में बाईपास का निर्माण किया गया है। नागौर से बीकानेर तक 370 करोड़ रुपए की लागत से बने 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग से नागौर और बीकानेर के बीच आवागमन में सुधार आया है। फतेहपुर से झुंझुनू तक 116 करोड़ रुपए की लागत से 2-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क निर्माण से मंडावा पर्यटन क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर 321 करोड़ रुपए की लागत से हनुमानगढ़ से केंचिया तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का आज शिलान्यास हुआ है। यह मार्ग अमृतसर-जामनगर कॉरिडौर से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस मार्ग के निर्माण से एक दर्जन से अधिक गांव हाईवे से जुड़ जाएंगे। फतेहपुर, मंडावा और झुंझुनू में 264 करोड़ रुपए की लागत से 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का शिलान्यास हुआ है। इसके बनने से बीकानेर से दिल्ली जाने वाले वाहनों का समय बचेगा। नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। राजगढ़ और पिलानी में 2-लेन पेव्ड शोल्डर बाईपास के निर्माण से राजगढ़ और पिलानी के अंदर ट्रैफिक जाम का दबाव कम होगा।

साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसके अलावा सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत हनुमानगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर 68.83 करोड़ रुपए की लागत से, नीम का थाना बाईपास पर 60 करोड़ रुपए की लागत से, एसपीएल (चुरु) पर 55.43 करोड़ रुपए की लागत से, बीकानेर बाईपास पर 45.01 करोड़ रुपए की लागत से, परिहारा-तालछापर मार्ग पर 41.17 करोड़ रुपए की लागत से, मेड़ता सिटी-मुंडवा मार्ग पर 37.37 करोड़ रुपए की लागत से और सादुलपुर-झुंझुनू मार्ग पर 36.57 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे क्रॉसिंग पर पुल के निर्माण किए जाएंगे जिनका आज शिलान्यास हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकुशल नेतृत्व में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से राजस्थान की प्रगति को नई गति देने के लिए हम कटिबद्ध है।

Courtsey : Twitter @nitin_gadkari

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here