जयपुर में आज से राष्ट्रीय सेवा भारती का 3 दिवसीय सेवा संगम शुरु हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 800 संगठनों के 4 हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रीय सेवा संगम का उद्घाटन करेंगे। इस संगम के दौरान ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, गौ सेवा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। मीडिया की माने तो, इस आयोजन के लिए जयपुर में 2 किमी के दायरे में 6 नगर बसाए गए हैं और एक नगर ऐसा है जिसमें सिर्फ महिलाएं रहेंगी। जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सामाजिक विकास क्षेत्र में कार्य कर रहे 1000 से अधिक संगठनों के लगभग 4000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा भारती उपेक्षित एवं पीड़ितों की सेवा करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित और उनका सहयोग करने वाली संस्था है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर में केशव विद्यापीठ जामड़ोली में राष्ट्रीय सेवा भारती के तीसरे सेवा संगम का शुक्रवार को होगा। आज गुरुवार को सेवा संगम परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विश्व जाग्रति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज ने किया। सेवा संगम में देशभर से शिक्षा, स्वास्थ्य और भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं ने अपने सेवा कार्यों की प्रदर्शनी लगाई। सेवा संगम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत गुरुवार रात को जयपुर पहुंच गए। डॉ. भागवत आज सेवा भारती के राष्ट्रीय सेवा संगम का उद्घाटन करेंगे। यहां वे दो दिन मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें