बीकानेर में BSF के जवानों ने एक बार फिर पाक की नापाक हरकत को नाकाम किया है। मीडिया की माने तो, पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की एक बार फिर कोशिश की गई, जिसे नाकाम करते हुए दो किलो हेरोइन बरामद की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई ड्रोन के द्वारा की जानी थी, जिसे BSF की G ब्रांच और जवानों ने नाकाम कर दिया। दीपेन्द्र सिंह शेखावत उप कमांडेंट के नेतृत्व में जी ब्रांच की टीम के पास पहले से ही खबर थी और इस इलाके में सक्रिय थी, जिसके तहत मादक पदार्थो की तस्करी को नाकाम किया गया। राठौड़ ने बताया कि BSF की G ब्रांच अपने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पहले से ही इस इलाके में सक्रिय थी और इस इलाके में तस्करी की घटनाओं को देखते हुए इस इलाके को सतर्क कर रखा था। तस्करी की पुख्ता जानकारी मिलने पर बीएसएफ द्वारा पवन कुमार कमांडेंट के दिशा-निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की गई। बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई ड्रोन के द्वारा की जा रही थी, जिसे बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। सक्रियता दिखाते हुए लगभग 11 राउंड फायर दो किलो हीरोइन कब्जे में ली है, जिसका मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें