हनुमानगढ़ जिले के नोहर में बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, घायल का हरियाणा के सिरसा सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में परलीका नोहर रोड़ पर शुक्रवार रात को हुआ। गोगामेड़ी थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बोलेरो और पिकअप गाड़ी को रास्ते से हटवाकर बाधित यातायात सुचारू करवा दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें