एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके भाई के विरूद्ध दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में परिजनों के नाम निकालने की एवज में कांस्टेबल रामनिवास ने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और राशि नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राजेश जांगिड़ ने शिकायत का सत्यापन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद की ओर से मय टीम के नागौर में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मारोठ थाने के कांस्टेबल रामनिवास पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम सामोता का बास, तहसील रींगस, जिला सीकर को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर एसीबी द्वारा नागौर में जिले के मारोठ पुलिस थाने में कार्रवाई करते हुए मारोठ थाने के सिपाही रामनिवास को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भाई के विरूद्ध दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में परिजनों के नाम निकालने की एवज में मारोठ थाने के सिपाही रामनिवास द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें