मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस ने सोमवार को जोधपुर निवासी एक तस्कर को एक किलो अफीम समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान पीलीबंगा से गोलूवाला रोड पर यह कार्यवाही की। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पीलीबंगा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट और ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर इस अभियान के तहत थाने की पुलिस टीम एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने पीलीबंगा से गोलूवाला रोड पर बनी पीबीएन नहर पुलिया के नजदीक कार्यवाही करते हुए एक युवक निवासी खोखरिया (कुड खोखरिया), जिला जोधपुर के कब्जे से एक किलो अफीम बरामद की। युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें