खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित वीआईपी लाइटिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिससे कंपनी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना लगते ही भिवाड़ी रीको फायर स्टेशन की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं रीको फायर स्टेशन खुशखेड़ा व भिवाड़ी नगर परिषद सहित हौंडा कंपनी की करीब एक दर्जन गाड़ियों ने 3 से 4 घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब 6 कर्मचारी कंपनी के सेकंड फ्लोर पर आग में ही फंस गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए खुशखेड़ा थाना अधिकारी भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। भिवाड़ी रीको फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने कंपनी के कांच के शीशे तोड़कर पीछे की साइड में सीढ़ियां लगाकर कर्मचारियों को बचा लिया, गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



