मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर में गरीब युवक को एक करोड़ रुपए से ज्यादा GST चुकाने का नोटिस मिला है। युवक ने नोटिस देखा तो उसके होश उड़ गए। यह नोटिस आयुक्तालय दिल्ली उत्तर से भेजा गया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, रिदवा गांव के निवासी नरपत राम को 29 दिसंबर को आयुक्तालय दिल्ली उत्तर से जीएसटी का लगभग 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये का नोटिस मिला तो उसके होश उड़ गए। युवक जब नोटिस लेकर सीए के पास गया तो उसे मालूम पड़ा कि उसके पेन कार्ड नम्बर से छेड़छाड़ कर कोई फर्म संचालित कर रहा है और उस फर्म में करोड़ों रूपये का टर्नओवर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें