जयपुर : कालवाड़ क्षेत्र में सीवर प्लांट के रखरखाव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर सीवर प्लांट में नीचे उतर कर वॉल्व का लीकेज ठीक करने गए थे, इसी दौरान ऊपर से मलबा ढह गया। जिसमें तीन मजदूर दब गए। मीडिया की माने तो, इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों के प्लांट के मलबे में दबे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने मशीन चालू कर पहले मलबे को बाहर निकाला। जिसमें तीनों मजदूरों को निकाला गया। तीनों को निजी अस्पताल भेजा गया, जहां पर दो की मौत हो गई। एक की हालत में सुधार हुआ है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, जयपुर के कालवाड थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सीवरेज ट्रीटमेंट संयंत्र के पाइप में लीकेज को ठीक करने के दौरान हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को बेहोशी की हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें