भ्रष्टाचार मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित आवास पर आज CBI ने छापा मारा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी की टीम अग्रसेन गहलोत के कार्यालय में भी पहुंची।
ज्ञात हो कि अग्रसेन गहलोत पहले से ही उर्वरक निर्यात मामले में गड़बड़ी के लिए ED की जांच के दायरे में हैं। ईडी का आरोप है कि अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत ने साल 2007 और 2009 में बड़ी मात्रा में फर्टिलाइजर का अवैध रूप से निर्यात किया गया था.
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने किसानों के लिए खरीदी गई पोटाश को निजी कंपनी को बेचकर काफी मुनाफा कमाया है।
शुक्रवार सुबह सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई की टीम पहुंची। इस टीम में 5 अधिकारी दिल्ली से और 5 अधिकारी जोधपुर से हैं। फिलहाल टीम के सदस्य जांच में जुटे हैं। वहीं अग्रसेन गहलोत घर पर ही हैं। सीबीआई की एक टीम उनके पावटा स्थित दुकान पर भी पहुंची है। धनशोधन के आरोप में भी 22 जुलाई 2020 को अग्रसेन के घर और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई थी।