मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्री और बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने बाड़मेर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से एक दिन पहले जहां पुलिस और प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने इस सभा में करीब एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 1 लाख से अधिक लोग इस चुनावी सभा में आयेंगे.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, आहोर के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शंकरसिंह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर देश भर में उत्साह है तो बाड़मेर में होगा ही. लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और देखने के लिए उत्सुक है. राजपुरोहित ने कहा कि लोगों के आने-जाने से लेकर बैठने की संपूर्ण व्यवस्था की गई है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि लोगों के बैठने के लिए 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं अंदर भी अन्य 50 हजार लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि पीएम की इस सभा में 1 लाख से अधिक लोग आएंगे.
जानकारी के लिए बता दे, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट 2024 के चुनावों में चर्चित हैं क्योंकि यहां 26 साल के निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तो कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनावी रण में उतारा है. ऐसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा का चुनाव इस बार रोचक और त्रिकोणीय हो गया है.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें