राज्य राजस्थान में बस और ट्रैक्टर के टकराने से 5 लोगों की मौत By admin - April 12, 2022 0 310 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL राजस्थान में आज अलवर-जयपुर मार्ग पर कुशलगढ़ के पास रोडवेज की बस और ट्रैक्टर के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।