
राजस्थान के जोधपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल प्रसिद्ध मेवाड़ी सैनिक वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की है कि कोई भारत-विरोधी तत्व देश की सार्वभौमिकता, एकता और अखंडता पर बुरी नज़र न डाल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार भारत के लोगों की संरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने राष्ट्र को आश्वासन दिया कि देश की शांति और सदभाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी तत्व को उचित जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग यह गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करते हैं। कहते हैं कि चीन ने यह कर दिया, वह कर दिया। भारत की सीमाओं की रक्षा कैसे होती है शायद यह लोगों को अनुमान नहीं है। मैं ऐसी राजनीतिक पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूँ जहां देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान का प्रश्न हो वहां पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। कोई नेता जाकर सीमाओं पर वहां की सीमा की रक्षा नहीं करते। इन्हीं माताओं की कोख से पैदा हुए लाल सीमाओं पर जाकर सीमाओं की रक्षा करते हैं।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @rajnathsingh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #rajasthan #jodhpur #rajnathsingh #breakingnews #headlines #headline #newsblog #india #hindisamachar #latestnewsinhindi Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें