मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , मध्य व पश्चिमी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। गुजरात में दो दिनों से हो रही बारिश से अहमदाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। वहीं, मौसम विभाग ने गुजरात के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र में अगले दो से तीन दिन भारी वर्षा और आकस्मिक बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरे भारत में मानसून का कहर जारी है। कई क्षेत्र, खास तौर पर मध्य और पश्चिमी भाग, भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं। गुजरात में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अहमदाबाद और कई अन्य जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जलस्तर बढ़ने से सरदार सरोवर बांध के 30 में से 23 गेट खोलने पड़े हैं। 3.95 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया है। बाढ़ के खतरे के मद्देनजर भरूच के निचले इलाकों से 280 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। राज्य में अब तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें