राजस्थान: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मशहूर राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का 10 सितंबर को 49 साल की उम्र में निधन हो गया है और लोग उन्हें प्यार से मंगा कहकर बुलाते थे और सिंगर ने अपनी आवाज से लाखों दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी। बता दें मांगे खान की हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी और वो अपनी गायकी की वजह ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी खासे मशहूर रहे थे और उन्होंने भारत समेत करीब 20 देशों में 200 से भी ज्यादा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये थे। अब उनके जाने के बाद उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। जबकि कई दिग्गज उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
दुनियाभर में मशहूर थे मांगे खान
आपको बता दें मांगे खान बाड़मेर बॉयज के मेन सिंगर थे जिन्हें ‘बोले तो मिठो लागे’, ‘अमरानो’, ‘राणाजी’, ‘पीर जलानी’ जैसे गानों के लिए लोगों का अपार प्यार और शोहरत मिली थी। ऐसे में अमररस रिकॉर्ड्स के फाउंडर आशुतोष शर्मा ने मांगे खान के निधन की पुष्टि की है। मांगे को भारत से बाहर जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे देशों में खास पंसद किया था ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें