सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले आज लखनऊ में एनडीए की बैठक बुलाई गई। यह बैठक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगी। बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक के बाद सीएम एनडीए विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
मीडिया की माने तो, एनडीए विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को पार्टी के आठ प्रत्याशियों को ही मतदान करने लिए समूह में बांटा जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि उन्हें किस प्रत्याशी को मत करना है। किस प्रत्याशी को प्रथम और किस प्रत्याशी को द्वितीय वरीयता के क्रम में मतदान करना है। इसके बाद सभी विधायकों को मतपत्र पर मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद सभी मतपत्रों की जांच होगी। गलत मतदान करने वाले विधायकों को पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें