रांची: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट हो गया है। महुआ को एक्सीडेंट में चोटें भी आई हैं। उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट लातेहार में हुआ है। हादसा सतबरवा में मां वैष्णवी फ्यूल्स के पास हुआ। बुधवार की सुबह सड़क हादसे में घायल हो गयी है और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
हादसे के वक्त महुआ माजी के साथ के साथ उनके 42 वर्षीय पुत्र सोमबीत माजी, उनकी बहू कृति वास्तव माजी और चालक भूपेंद्र को भी गंभीर चोटें आयी हैं। सभी को रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बतायाकी ये सभी लोग महाकुंभ स्नान कर रांची वापस लौट रहे थे तभी लातेहार के सतबरवा में उनकी कार की टक्कर वहां पर पहले खड़े ट्रक से हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के बाद लातेहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया।फिलहाल सभी लोगों का इलाज रांची के ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है। सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस हादसे को लेकर बात करते हुए महुआ माजी के बेटे सोमबीत माजी ने कहा कि कार में उनके साथ उनकी मां महुआ माजी, पत्नी और ड्राइवर थे। सोमवित ने बताया कि गाड़ी वही चला रहे थे। कार चलाने के दौरान सोमबीत को अचानक नींद आ गई। इस दौरान उनकी कार ट्रक से जा भिड़ी और हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि उनकी मां महुआ माजी के हाथ में चोट आई है। डॉक्टरों के अनुसार, महुआ माजी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala