शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत आज दोपहर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। उन्होंने कहा कि वे जारी किए गए निर्देश का सम्मान करते हैं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना उनका दायित्व है। श्री राउत ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने एकत्र न होने की अपील की ।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राउत को नए सिरे से सम्मन जारी कर धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए पहली जुलाई को पेश होने को कहा था। यह मामला मुंबई की पत्रा चॉल के पुनर्निर्माण तथा श्री राउत और उनकी पत्नी तथा मित्रों के अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़ा है। आधिकारिक व्यस्तताओं के कारण राउत मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो पाए थे। उनके वकीलों ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से भेंट की थी और पेश होने के लिए 14 दिन का समय मांगा था, लेकिन निदेशालय ने उन्हें आज तक का ही समय दिया है।
courtesy newsonair