केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मीडिया की माने तो, एक दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में चुनौतियों पर विचार किया जाएगा और इन चुनौतियों से निपटने की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक गुजरात में जखाऊ बंदरगाह को पार कर जाएगा। वहीं चक्रवात ‘बिपारजॉय’ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक विज्ञान भवन में करने जा रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह सचिव, डीजी NDRF, संजीव जिंदल, संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन, और सभी राज्यों के मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में गुजरात ने ऑफिसर्स को भेजा है क्योंकि उनके राज्य में आपदा प्रबंधन को लेकर मंत्री ग्राउंड पर हैं और लगातार तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के गुजरात के तटीय क्षेत्र के पास कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगार के निकट पहुंचने की संभावना के मद्देनजर आज से बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा और सरकार तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगी।कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी तटीय जिलों के प्राधिकारियों ने तटरेखा के निकट रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे हजारों लोगों को आज से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें