मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना की। आरएसएस के शताब्दी समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं अपितु जिम्मेदारी का अवसर है।
आप को बता दे, भागवत ने कहा कि संघ की स्थापना डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने अपने रक्त से की। उन्होंने समस्याओं पर चर्चा न कर समाधान खोजने पर बल दिया। हिंदू समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए भेदभाव त्यागकर सामाजिक सद्भाव स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करने तथा स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने पर जोर दिया। संविधान का पालन करने की अपील की।
news & Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



