छत्तीसगढ़: रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपेड से आज स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र – छात्राओं ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हैलीकाप्टर को रवाना किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को हैलीकाप्टर में घुमाने का वादा किया था, 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राओं ने हैलीकाप्टर जॉयराइड किया।
पिछले वर्ष प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छात्रों ने हेलीकॉप्टर में घूमने की इक्षा जाहिर की थी जिस पर भूपेश बघेल ने छात्रों से वादा किया था, छात्रों से किए वादे को निभाते हुए पिछले वर्ष 2022 में भी प्रावीण्य सूची के 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया गया था हैलीकाप्टर जॉयराइड।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें