राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मप्र के तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम 5:30 बजे भोपाल आएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल और उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आज मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति मप्र में स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे और उनमें भाग लेंगे।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 28 मई को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय समागम केंद्र, भोपाल में सुबह 11 बजे ‘एक राष्ट्र-एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकता’ विषय पर आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में इसी दिन आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 85 स्वास्थ्य संस्थानों के उन्नयन एवं निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद 29 मई को उज्जैन जाएंगे, जहां वह कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर में इंदौर जाएंगे और वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Courtsey : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @airnewsalerts