राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कोलकाता में युद्धपोत ‘विंध्यागिरी’ का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने हुगली नदी के तट पर ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड’ (जीआरएसई) केंद्र में भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 17 अल्फा’ के तहत निर्मित छठे नौसैन्य युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का उद्घाटन किया। मीडिया की माने तो, परियोजना के तहत कुल सात युद्धपोत का निर्माण होना था जिसमें ‘विंध्यगिरि’ छठा युद्धपोत है। पहले पांच युद्धपोत का जलावतरण 2019 और 2022 के बीच हुआ था। इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए पांच युद्धपोत साल 2019 से 2022 के बीच लॉन्च किए गए। इस प्रोजेक्ट के तहत गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को तीन युद्धपोतों का निर्माण करना था और यह आईएनएस विंध्यगिरी तीसरा युद्धपोत है। बाकी के चार युद्धपोत महाराष्ट्र के मझगांव डॉक लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस युद्धपोत के 75 प्रतिशत पार्ट्स स्वदेशी कंपनियों और मध्यम आकार की कंपनियों यानी एमएसएमई कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं। नौसेना में शामिल किए जाने से पहले इसके कई ट्रायल्स किए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें