देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कश्मीर दौरे पर आएंगी। राष्ट्रपति मुर्मू का राष्ट्रपति बनने के बाद यह कश्मीर में पहला दौरा होगा। मीडिया की माने तो, वे कश्मीर विश्वविद्यालय में 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंच रहीं हैं। उनके दौरे को लेकर श्रीनगर शहर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांंत समारोह में वह विभिन्न विषयों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 283 विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी। दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति की मौजूदगी में वर्ष 2021 से 2023 तक 53,523 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षा समारोह के बाद राष्ट्रपति मुर्मु अनुसूचित जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों और महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से संवाद करेंगी। यह संवाद राजभवन में होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें