फरीदाबाद : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया भर में लोकप्रिय सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला इस साल 2 से 18 फरवरी के बीच आयोजित होने जा रहा है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला – 2024 को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, इस वर्ष के मेले के साझीदार राज्य गुजरात की कला परंपरा अत्यंत समृद्ध है। गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के शिल्पकार पटोला, रोगन चित्रकारी, टंगालिया शाल और कपड़े, बांधणी तथा संखेड़ा फर्नीचर जैसी अनेक कलाओं को जीवंत रखते हैं। मैंने कुछ कलाओं का ही नाम लिया है लेकिन सभी कलाएं अनमोल हैं और इन कलाओं को आगे बढ़ाने वाले कलाकारों की मैं सराहना करती हूं। हमारे चित्रकार रंगों के माध्यम से ऐसे चित्र बनाते हैं जो जीवंत लगते हैं। हमारे शिल्पकार विभिन्न धातुओं और लकड़ी जैसे ठोस पदार्थों को अविश्वसनीय आकार और स्वरूप प्रदान कर देते हैं। हमारे कल्पनाशील बुनकर वस्त्रों और परिधानों में अद्भुत सुंदरता का सृजन करते हैं। यह मेला हमारी परंपरा का उत्सव भी है और नवीनता का भी। यह मेला हमारे शिल्पकारों को कला प्रेमियों से जोड़ने का प्रभावी मंच है। यह मेला कला प्रदर्शनी भी है और व्यापार केंद्र भी है। यह मेला अनेक देशों के हस्तशिल्पियों का महाकुंभ है।
मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में आगे कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि तंजानिया इस वर्ष के मेले का भागीदार देश है। मैं तंजानिया से अपने उन मित्रों को शुभकामनाएं देती हूं जो इस मेले में भाग लेने के लिए आए हैं। तंजानिया और अन्य देशों के प्रतिभागियों की उपस्थिति इस मेले को वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय बनाती है। कला और शिल्प सीमाओं को तोड़ते हैं और समझ के पुल बनाते हैं। कलाकार और शिल्पकार मानवता के रचनात्मक राजदूत हैं। मुझे यकीन है कि मेले में आने वाले आगंतुकों को लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी के बर्तन और बुनाई सहित जीवंत और रंगीन तंजानिया कला और शिल्प का अनुभव करने का मौका मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें