राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हिमालच प्रदेश की यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन आज कुल्लू जिले के रोहतांग में अटल सुरंग जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 अक्तूबर 2020 को अटल सुरंग का उद्घाटन किया था। यह सुरंग कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले को जोडती है। 9 दशमलव दो किलोमीटर लंबी अटल सुरंग विश्व की सबसे लंबी सिंगल ट्यूब सुरंग है, जो समुद्र तल से दस हजार फीट की ऊंचाई पर है।
राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लाहौल स्पिति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया है कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान किसी भी बाधा से बचने के लिए निषोधाज्ञा जारी कर दी गई है।
राष्ट्रपति ने कल शाम धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छठवें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दस उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए।
courtesy newsonair