देश के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश पहुंचे है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। बिलासपुर में अभिनंदन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- चुनाव भी एक तरह का रण ही होता है। ये देश की राजनीति का बदलता परिवेश है। 21वीं शताब्दी सात्विक ताकतों की शक्ति का समय है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 5 में से 3 राज्य जीतकर आए हैं और 2 में भी अपने आप को स्थापित करके आए है।
मीडिया की माने तो, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की जनता द्वारा यह अभिनंदन प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की जनता का अभिनंदन है। बता दें, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें