गांधीनगर में जारी नेशनल गेम्स में भारतीय सेना के जवानों का जलवा देखने को मिल रहा है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, पोल वाल्ट से लेकर वेटलिफ्टिंग और तीरंदाजी में हर जगह जवानों ने कमाल किया है। सेना के पोल वॉल्ट खिलाड़ी शिवा सुब्रमण्यम ने सोमवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में 5.31 मीटर से अधिक की छलांग लगाकर चार साल पहले बनाए गए अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के एक अन्य खिलाड़ी सैम्बो लापुंग ने पुरुषों के भारोत्तोलन के 96 किग्रा वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। हालांकि लापुंग इन खेलों में अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 198 किग्रा भार उठा कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, भारतीय सेना के पोल वॉल्ट खिलाड़ी शिवा सुब्रमण्यम ने सोमवार को गुजरात में जारी 36वें राष्ट्रीय खेलों में 5.31 मीटर से अधिक की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने अपने चार साल पहले बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सेना के एक अन्य खिलाड़ी सैम्बो लापुंग ने पुरुषों के वेटलिफ्टिंग के 96 किग्रा वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। लापुंग इन खेलों में हालांकि अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 198 किग्रा भार उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया।