राष्ट्रीय युवा संसद में रागेश्वरी आंजना को मिला प्रथम स्थान

0
237

11 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) के तीसरे संस्करण के समापन समारोह में संस्करण के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इसमें मप्र की रागेश्वरी आंजना ने प्रथम और राजस्थान (डूँगरपुर)के सिद्धार्थ जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद, युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने के लिये एक अभिनव कार्यक्रम है।
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव- 2022 प्रतियोगिता में भोपाल की रागेश्वरी अंजना ने प्रथम, राजस्थान के डूँगरपुर के वागड़ गाँव के सिद्धार्थ जोशी ने द्वितीय और बठिंडा की अमरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस महोत्सव का आयोजन उन युवाओं के विचार जानने के लिये किया जाता है, जो आने वाले वर्षों में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्न करियर में शामिल होंगे।
एनवाईपीएफ का पहला संस्करण 12 जनवरी से 27 फरवरी 2019 तक तथा दूसरा संस्करण 23 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया था।
एनवाईपीएफ का तीसरा संस्करण 14 फरवरी 2022 को ज़िला स्तर पर वर्चुअल माध्यम से शुरू किया गया था। 23 से 27 फरवरी 2022 तक देश भर के 2.44 लाख से अधिक युवाओं ने ज़िला युवा संसदों के बाद राज्य युवा संसदों में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
शीर्ष तीन राष्ट्रीय विजेताओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार (क्रमश: 2,00,000 रुपए, 150,000 रुपए तथा 100,000 रुपए) प्रदान किया गया तथा 2 प्रतिभागियों को 50,000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

टीम DA का विशेष साक्षात्कार – रागेश्वरी आंजना (राष्ट्रीय युवा संसद की विजेता) के साथ :

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here