अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले मेकर्स मे इस साल की मोस्ट अवेटेड इस फिल्म का नया गाना ‘अर्जन वैली’ रिलीज किया है। हाल ही में फिल्म से गाना ‘पापा मेरी जान’ रिलीज किया गया, जो कि पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। मीडिया की माने तो, अब मेकर्स ने ‘अरजन वेली’ गाने का पूरा ऑडियो रिलीज कर दिया है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया। ‘अरजन वेली’ एनिमल के बाकी गानों से बिलकुल अलग सॉन्ग है। इसकी धुन और बीट्स ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। मनन भारद्वाज और भूपिंदर बब्बल की आवाज में सजे इस गाने में रणबीर का राउडी लुक देखने को मिल रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता है। इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें