रिलीज हुए मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, 15 दिसंबर को होगा एग्जाम

0
18
रिलीज हुए मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, 15 दिसंबर को होगा एग्जाम

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh State Eligibility Test , MP SET 2024) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। एग्जाम के लिए हॉल टिकट आज, 06 दिसंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर लॉगइन करके डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स जैसे, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद ही प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम 36 विषयों के लिए कंडक्ट कराया जाता है।एमपी SET एग्जाम में दो पेपर शामिल होंगे। पहला पेपर 1 घंटे का होगा, जिसमे अभ्यर्थियों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। वहीं, दूसरा पेपर 2 घंटे का होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को 200 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा पैटर्न से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिाकरिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 मार्च, 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराए गए थे। वहीं, अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि पंद्रह तारीख को होगी। वहीं एग्जाम के लिए हॉल टिकट आज जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके हाॅल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर एमपी SET Exam एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के बाद उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को उस पर आपत्ति उठानी होगी। इसके बाद दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन पर एक्सपर्ट पैनल की ओर से समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फाइनल उत्तरकुंजी जारी होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here