मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की हत्या कर शव को प्लास्टिक की टंकी में छिपाने वाले 50 हजार के इनामी हत्यारोपित को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वर्ष, 2014 में रुद्रपुर के संजयनगर खेड़ा में एक महिला की हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक की टंकी के अंदर छुपा दिया गया था। जिस पर मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने हनुमानगंज थाना अरियरी जनपद शेखपुरा बिहार निवासी अरविंद यादव पर हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपित की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। जिस पर अरविंद पर पुलिस ने 30 दिसम्बर, 2017 को 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। बीते दिनों पुलिस और एसटीएफ को अरविंद की लोकेशन बिहार में मिली। जिस पर एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूड़ी, एसआइ केजी मठपाल, उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी पुलिस टीम के साथ बिहार पहुंच गए। जहां रविवार देर रात पुलिस ने अरविंद यादव पुत्र कैलाश यादव को बिहार के अरियरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस उसे लेकर रुद्रपुर पहुंची और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपित अरविंद यादव हत्या के बाद फरार हो गया था। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार 10 साल तक इधर उधर भागता रहा। वर्ष, 2017 में जब उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ तो वह बिहार से भागकर हैदराबाद, गुजरात व मुंबई में छिपकर रहने लगा। इस दौरान उसने अपना नाम बदलकर गौरव रख दिया था। साथ ही बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया, कि मोबाइल नंबर भी बदल रहा था। लेकिन पिछले कई दिनों से उसकी लोकेशन बिहार के शेखपुरा जिले में आने पर टीम गिरफ्तारी के लिए बिहार के लिए रवाना कर दी गई थी। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड के जरिये लाकर कोतवाली रुद्रपुर में दाखिल किया गया है। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उसके घर की कुर्की कर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें