रूस : इमारत में आग लगने से 12 की मौत

0
233

दक्षिण-मध्य रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में गुरुवार को एक आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट के कारण आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी चपेट में आने से 2 साल के बच्चे समेत करीब 12 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गृह विभाग ने यह जानकारी दी। गवर्नर एंड्रे ट्रावनिकोव ने कहा, घटना में घायल हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से दो की हालत गंभीर है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, रूस की एक आवासीय इमारत में हुए धमाके से दो साल के बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई। धमाके से इमारत के तीस फ्लैट क्षतिग्रस्त हुए हैं। विस्फोट इतना भयावह था कि पांच मंजिला इमारत के दो प्रवेश द्वार ढह गये। इस कारण इमारत भीषण आग की चपेट में आ गयी। आग लगने से इमारत के तीस फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाने की मशक्कत शुरू की तब तक पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बन चुका था। बचाव दल ने आग के शिकार लोगों को निकालना शुरू किया तो पता चला कि दो साल के एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो चुकी थी।

Image Source : Republic Bharat

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here