रूस और यूक्रेन के बीच आज तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में हुई वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि रूस, यूक्रेन की राजधानी कीव में सैनिक कार्रवाई में कमी करेगा। रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेदेंस्की ने कहा कि वार्ता सार्थक रही और यूक्रेन की ओर से दिए गए प्रस्ताव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने रखा जाएगा।इस बीच, रूस के उप-रक्षामंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा है कि यूक्रेन की तटस्थता और उसके गैर-परमाणु दर्जे पर एक समझौते के बारे में बातचीत अब एक व्यावहारिक रूप ले चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्री पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर ज़ेलेंस्की से मिल सकते हैं।
श्री मेदेंस्की ने यह भी कहा कि आज की सार्थक वार्ता के बाद यह सहमति बनी है कि संधि के लिए एक समाधान प्रस्ताव के तहत राष्ट्राध्यक्षों की बैठक सम्भव है। साथ ही विदेश मंत्रियों की बैठक भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि समझौते पर तेजी से काम करने और आवश्यक बिंदुओं पर सहमति की शर्त पर शांति की संभावना और भी बढ़ जाएगी।
courtesy newsonair