यूक्रेन मुद्दे पर रूस और पश्चिमी देशों के बढ़ते तनाव के बीच रूस ने घोषणा की है कि उसने कल सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल को भारतीय समयानुसार 5 बजकर 42 मिनट पर उत्तर-पश्चिमी रूस के आर्कान्जेस्क क्षेत्र से दागा गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल ने परीक्षण के दौरान सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि नई मिसाइल प्रणाली में उच्चतम सामरिक तथा तकनीकी विशेषताएं समाहित हैं और यह मिसाइल रोधी सभी आधुनिक उपायों से बच निकलने में सक्षम है।
courtesy newsonair