रूस में फंसे एयर इंडिया विमान के यात्री गुरुवार को एयरलाइन के एक दूसरे विमान के जरिए सैन फ्रैंसिस्को रवाना हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया की दिल्ली-सैन फ्रैंसिस्को फ्लाइट को मंगलवार को रूस के मगदान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इसके बाद से 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य रूस में ही फंसे थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट एआई173डी मगदान से सैन फ्रैंसिस्कों के लिए 8 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:27 बजे उड़ान भर चुकी है और इसके रात 12:15 तक सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर पहुंचने का अनुमान है। बता दें कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-173 6 जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी लेकिन बीच हवा में बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने का पता चला। इसके बाद इस विमान को रूस के मगदान हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें