रूस और यूक्रेन की जंग अभी भी जारी है। मीडिया की माने तो, पिछले साल 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच यह जंग शुरू हुई थी। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर जोरदार हमले कर इन्हें तबाह कर दिया। लेकिन रूस से चूक हो गई और अपने ही शहर में रूस ने बम गिरा दिया है। एक रूसी जंगी विमान ने गलती से यूक्रेन के पास अपने ही बेलगोरोद शहर में एक हथियार दाग दिया। इससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। वहीं कई लोग घायल हो गए। साथ ही कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के दौरान रूस ने अपने ही शहर में गलती से बम गिरा दिये। इस बम धमाके की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गईं, कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं। इसके साथ ही बम के गिरने से शहर के मध्य में एक बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को एक साल से ऊपर हो चुका है। इस दौरान पहली बार रूसी सेना से ऐसी चूक हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें