अक्सर अधिकारी अपने आप को VIP मानते हुए कुछ अलग ही बर्ताव करते हैं। अधिकारियों के VIP कल्चर की कई बार आलोचना हो चुकी थी। जिसके बाद रेल मंत्री ने इस कल्चर को खत्म करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने वीआईपी कल्चर की छुट्टी कर दी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान स्नैक्स की बजाए काम पर ध्यान देने की नसीहत दी और अब दफ्तर में घंटी न बजाने का फैसला किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, आम जनता की लाइफ लाइन मानी जाने वाली रेलवे का अब बदला स्वरूप सामने आ रहा है। रेल गाड़ियों के साथ प्लेटफॉर्म पर आम जनता को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इस कड़ी में रेल मंत्रालय में भी सुधार देखने को मिल रहा है। यहां पर वीआईपी कल्चर को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। मंत्रालय का निर्णय है कि अधिकारी के कमरों की टेबल पर अब घंटी नहीं रहेगी। यहां तक की मंत्री सेल में भी इस निर्णय को लागू कर दिया गया है। इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने की कमरे की घंटी को सबसे पहले हटा दिया है। उनका अनुसरण करते हुए सभी अधिकारियों ने भी कमरों से बेल को हटा दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें