रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रेलगाडियों में बच्चों की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने के संबंध में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हे। कुछ खबरों में दावा किया गया है कि एक से चार वर्ष के बच्चों को ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट लेनी होगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की खबर भ्रामक है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि अलग सीट आरक्षित नहीं की जाए तो पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई किराया नहीं लिया जाता। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग सीट ली जाती है, तो उसके लिए वयस्क यात्री जितना किराया लिया जाएगा ।
courtesy newsonair