भारतीय रेलवे ने देश भर के बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। रेलवे ने कोयले की ढुलाई के लिए अतिरिक्त रैक लगाये हैं। इसके परिणामस्वरूप सितंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच 32 प्रतिशत अधिक कोयले की ढुलाई की गई।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि संसाधनों के कुशलतापूर्वक इस्तेमाल से भी माल ढुलाई में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने कहा कि कोयला ढोने वाली मालगाडि़यों की आवाजाही को प्राथमिकता दी गई है और लंबी दूरी पर स्थित बिजलीघरों तक कोयला पहुंचाने को भी प्राथमिकता दी गई है।
courtesy newsonair